Poor man / गरीब इंसान ( Life Motivation Part 57 )


Hi Everyone,



Good Night,


I hope everything is fine, anyway, Corona is increasing again in most of the country, so today we are going to talk about the poor person, what he thinks, how his mind is, how he behaves, how he thinks towards people. So today we will talk about all these things. So without delay coming to our topic, thank you all for visiting my blog.


A poor person is that person who does not let his happiness decrease even after listening to others, does not allow his problems to be revealed in front of his family, even sells his body for his family.

Poor people never let their children realize that their father is earning money by enslavement of others. Hear abuses. Some man even goes to death for his children, comes home after taking small happiness of his children, brings things of her choice for his wife but never does anything for himself, even if his shoes are torn but his He would have been a poor person who takes new shoes for the children.

He sacrifices his happiness for the happiness of his family, puts the morsel of his mouth in the mouth of his children, makes his children wear the clothes of his body, he is a poor person.



Only a poor person knows how to earn food for two times, when he does not get food, he does not even sleep, there is a very old saying, God definitely wakes up the hungry, does not put the hungry to sleep, so never help a poor person. Don't joke, you never know when time will turn


If you all agree with me, then share it as much as possible, it will be very kind to you.

Thank you


Deepak Sharma



&





नमस्ते सभी को,



शुभ रात्रि,


मैं आशा करता हु सब सही हो वैसे भी ज्यादातर देश में कोरोना दुबारा से बढ़ रहा है तो आज हम बात करने वाले है गरीब इंसान के ऊपर वो क्या सोचता है उसका मन कैसा होता है उसका व्यवहार कैसा होता है लोगो केप्रति वो कैसी सोच रखता है तो हम आज इन्ही सब बातो पर बात करेंगे। तो बिना देरी किये अपने विषय पर आते है आप सभी का धन्यवाद मेरे ब्लॉग पर आने के लिए। 


गरीब इंसान यह वो व्यक्ति होता है जो दुसरो की बात सुन कर भी अपनी ख़ुशी को कम नहीं होने देता अपने परिवार के सामने अपनी तकलीफ को जाहिर नहीं होने देता अपने परिवार के लिए अपना शरीर तक बेच देता है। 

गरीब इंसान कभी भी अपने बच्चो के यह एहसास नहीं होने देता की उसके पिता दुसरो की गुलामी करके पैसा कमा रहे है वह अपने बच्चो को यही समझाते है की वो एक अच्छी जगह नौकरी करते है मगर उनके दिल से पूछो अपने बच्चो को पालने के लिए कितनी गाली सुनते है। कोई इंसान तो मार तक खा लेता है अपने बच्चो के लिए, अपने बच्चो की छोटी छोटी ख़ुशी ले कर घर आता है ,अपनी बीवी के लिए उसकी पसंद का सामान लाता है मगर अपने के लिए कभी कुछ नहीं करता, अपने जूते फ़टे हो मगर अपने बच्चो के लिए नए जूते ले कर जाता है यह होता गरीब इंसान। 

अपने परिवार की ख़ुशी के लिए अपनी ख़ुशी के त्याग देता है अपने मुँह का निवाला अपने बच्चो के मुँह में डाल देता है, अपने तन का कपडा अपने बच्चो को पहना देता है वो होता है गरीब इंसान। 



गरीब इंसान ही जानता है की दो वक़्त का खाना कैसे कमाया जाता है, जब खाने को नहीं मिलता है तो नीद भी नहीं आती है ,एक बहुत पुरानी कहावत है, भगवान् भूखा जगाता ज़रूर है भूखा सुलाता नहीं है  इसलिए कभी भी किसी गरीब इंसान का मजाक नहीं बनाना चाहिए कब किस टाइम समय पलट जाए पता नहीं होता 


अगर आप सब मेरी बात से सहमत हो तो इसको ज्यादा  से ज्यादा शेयर कीजियेगा आपकी अति कृपा होगी 

धन्यवाद 


दीपक शर्मा 

No comments:

Post a Comment

Thanks for feedback